Introduction

हिन्दी कवि सम्मेलनों में अपनी ओजस्वी कविताओं, मार्मिक गीतों एवं संचालकीय कौशल का लोहा मनवाने वाले लोकप्रिय युवा स्वर डॉ. आदित्य जैन अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, व्यंग्यकार, गीतकार एवं मंच संचालक है। मात्र 5 वर्ष की आयु से अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भीड़ भरे कवि सम्मेलनों से लेकर देश के राष्ट्रपतियों तक का मन मोह लेने वाले इस कवि ने मात्र पंद्रह वर्ष की आयु में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से पी.एच.डी करके पूरी पूरे विश्व को अचंभित कर दिया था। 27 मई 1998 को कोटा में जन्में डॉ. आदित्य को अभूतपूर्व उपलब्धियो हेतु महामहिम अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल एवं प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। अमेरिका की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, अमेजिंग वर्ल्ड रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया, मिरेकल वर्ल्ड रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स सहित कई विश्व रिकार्ड्स में डॉ. आदित्य जैन का नाम दुनिया के सबसे नन्हे कवि, साहित्यकार, व्यंग्यकार, एवं काव्यात्मक जीवनीकार के रूप में दर्ज हैं। वर्तमान में डॉ. आदित्य जैन अंग्रेजी साहित्य के व्याख्याता एवं ‘इंग्लिश लिटरेचर क्लासेस’ के निदेशक है। डॉ. आदित्य ग्रीन भारत क्लीन भारत, वन्दे मातरम्, प्रतिभा की प्रतिभा, इस युग के तुम महावीर हो, प्रणम्य प्रणब दा एवं लव सेंचुरी सहित छ: से ज्यादा पुस्तकें का लेखन कर चुके हैं। 100 से अधिक टीवी चैनलों पर प्रस्तुति दे चुके डॉ. आदित्य देश – विदेश के अनेकों अखबारों में अपने व्यंग्यों के लिये मशहूर एवं सोश्यल मीडिया पर अपनी चुटीली व्यंग्य टिप्पणियों के कारण वायरल रहते है। मात्र 12 वर्ष की आयु में भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल एवं 17 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संपूर्ण जीवन-वृत काव्यात्मक शैली में रच दिया, ये विश्व में पहला उदाहरण हैं। फिल्मों एवं टी.वी. सीरियलों में गीतों का लेखन कर रहे हैं आदित्य देश – विदेश में 1500 से अधिक कार्यक्रम दे चुके हैं। साथ ही उन्हें राष्ट्रपति भवन, राजभवन एवं मुख्यमंत्री निवासों में विभिन्न अवसरों पर काव्यपाठ करने का सौभाग्य प्राप्त हैं।

The Youngest Published Poet of the World

FOR BOOKING SHOW, KAVI SAMMELAN OR LIVE PERFORMANCES

eNQUIRY fORM

Contact Form

Follow Our Social Accounts